D.P. Vipra College
(An Autonomous Institution)

Old High Court Road, Bilaspur (C.G.)

dpvipracollege@gmail.com, 07752-424497, 8602041180

प्रवेश प्रारंभ :: शैक्षणिक सत्र 2025-26

महत्वपूर्ण तिथियाँ: ऑनलाइन पंजीयन 16.06.2025 से प्रारंभ | अंतिम तिथि: 30.06.2025
स्नातक प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम
# पाठ्यक्रम का नाम
1बी. ए. प्रथम सेमेस्टर
2बी. कॉम प्रथम सेमेस्टर
3बी. एस. सी. (जैव रसायन) प्रथम सेमेस्टर
4बी. एस. सी. (जैव तकनीक) प्रथम सेमेस्टर
5बी. एस. सी. (सूक्ष्म जीवविज्ञान) प्रथम सेमेस्टर
6बी. एस. सी. (प्राणीशास्त्र) प्रथम सेमेस्टर
7बी. एस. सी. (कंप्यूटर साइंस) प्रथम सेमेस्टर
8बी. एस. सी. (गणित) प्रथम सेमेस्टर
9बी. सी. ए. प्रथम सेमेस्टर
10बी. बी. ए. प्रथम सेमेस्टर
11डी. सी. ए. प्रथम सेमेस्टर
महत्वपूर्ण निर्देश:

प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करते समय आवेदक छात्र/छात्रा निम्नलिखित जानकारी सावधानीपूर्वक भरें:

  • Gender (लिंग)
  • Category (वर्ग)
  • Date of Birth (जन्म तिथि)

नोट: पंजीयन शुल्क का भुगतान करने के बाद इन विवरणों में सुधार नहीं किया जा सकेगा।

फॉर्म भरने से पूर्व दिशा निर्देश
1
किस कक्षा में प्रवेश लेना है एवं कौन सा विषय अथवा विषय समूह (बी.ए. हेतु लागू) लेना है, फॉर्म भरने से पहले सुनिश्चित कर लें, तत्पश्चात ही तदनुरूप ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया प्रारम्भ करे।
2
प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से ही सम्पन्न होगी। किसी भी परिस्थिति में अन्य माध्यमों से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगें। अंतिम तिथि 30.06.2025 के उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
3
महाविद्यालय की यह ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः मोबाईल फ्रेंडली है। अतः छात्र ऑनलाईन आवेदन मोबाईल के माध्यम से ही भर सकते है। इसके लिये उन्हें सायबर कैफे या अन्य जगह जाने की बाध्यता नहीं होगी।
4
ऑनलाईन पंजीयन करते समय छात्रों को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता है। ऑनलाईन आवेदन करते समय छात्र अपना स्वयं का मोबाईल नंबर /व्हाट्सएप नंबर तथा ई-मेल आईडी का ही उपयोग करें। अन्यथा की स्थिति में छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।
5
प्रवेश आवेदन पत्र भरने हेतु 100 रूपये (सौ रूपये मात्र) शुल्क निर्धारित है जो ऑनलाईन देय होगा। प्रथम पाठ्यक्रम चयन के पश्चात अतरिक्त पाठ्यक्रम चयन पर प्रति पाठ्यक्रम 50 रूपये (पचास रूपये मात्र) देय होगा। छात्र लॉगइन करके अपने फार्म का प्रिंट भी निकाल सकते है।
6
ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि के पश्चात् प्रवेश हेतु पात्र आवेदकों की गुणानुक्रम सूची संबंधित प्रवेश प्रभारियों द्वारा जारी की जावेगी। जिसमें पात्र आवेदक अपने ऑनलाईन आवेदन एवं अन्य वांछित दस्तावेजों एवं प्रवेश शुल्क जमा करने की अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही, संस्था के निर्देशानुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर, रसीद की एक प्रति संबंधित प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत करने (ऑनलाइन माध्यम से ही) पर ही प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा।
7
वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया केवल स्नातक प्रथम वर्ष के लिये है। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया पृथक अधिसूचना के माध्यम से जारी की जावेगी।